Join the Spin Crush APK for real cash, enjoy up to ₹100 signup bonus. Download

How to Change Photo in Aadhaar Card | आधार कार्ड के फोटो कैसे बदले? जानिए यहाँ

4 min read

हम सब जानते हैं आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या के साथ आपका पता, जन्म की तिथि, पिताजी का नाम, आपका नाम, फोटो आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं।

मौजूदा समय में आधार कार्ड किसी भी किसी भी भारतीयों नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन चुका है। भारत के किसी भी हिस्से में इसका इस्तेमाल होता है। बैंक, मोबाइल कनेक्शन, लोन आदि से लेकर तमाम सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं में आधार कार्ड को आपकी आधिकारिक पहचान के रूप में योग्य माना जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो आधार कार्ड कुछ हद तक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है लेकिन यह उससे बहुत एडवांस है।

Table of Contents

आधार कार्ड को UIDAI द्वारा बनाया जाता है, आधार कार्ड की फोटो खराब होने से हमें कोई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए यूआईडीआई ने हमारे आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सुविधा भी प्रदान करती है।  अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना चाहते हैं यानी कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI की गाइडलाइन्स हैं, जिनके अनुसार आप अपने नाम में सुधार सहित पता, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेलआईडी जैसी तमाम जानकारी को अपडेट करवा सकती हो।

ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में— आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदलवाने की जानकारी देने वाला हूं कि आखिर आप कैसे आधार कार्ड में लगा हुआ फोटो बदलवा या अपडेट कर सकते हैं या आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे?

आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलती है

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? उसे जाने से पहले आइए जानते हैं आधार कार्ड बनवाने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए होता है और आधार कार्ड होने पर हमें इस तरह की सुविधाएं प्राप्त होती है।

आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Document Required for Aadhaar Card Apply)

आधार आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होता है। जैसे उम्र के प्रमाण पत्र, ऐड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ इत्तादी। आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों का एक लिस्ट उल्लेख नीचे किया हुआ है—

  • सबसे पहले बायोमेट्रिक डिटेल जमा कराने के लिए आवेदक का नामांकन केंद्र में मौजूद होता अति आवश्यक है.
  • आयु प्रमाण पत्र
  • परिचय पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र

इन आवश्यक जानकारियों को आधार इनरोलमेंट सेंटर मैं जमा कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों का सहारा लिया जा सकता है—

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार द्वारा जारी परिचय पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड

आधार कार्ड की विशेषताएँ (Aadhar card features)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की गई आधार कार्ड बहुत सारे विशेषताएं होता है जिनमें से कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड भारत की पहला ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमे पहचान, पता, जन्म और अन्य प्रमाण पत्र प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ही कार्ड में हैं. यहाँ तक कि यह बच्चों के लिए भी हैं.
  • आधार कार्ड भारत के किसी भी स्थान पर वैध और स्वीकार किया गया है.
  • आधार कार्ड से बैंक खाता, मोबाइल, एलपीजी कनेक्शन, ट्रेन यात्रा जैसे अन्य कोई भी लाभ उठा सकते है.
  • यूआईडीएआई के केंद्रीकृत प्रोद्धोगिकी अवसंरचना आधार कार्ड के ‘कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह’ के प्रमाणीकरण को सक्षम कर सकती है.
  • आधार कार्ड प्रवासियों की गतिशीलता को पहचान प्रदान करेगा.
  • आधार कार्ड पर गलत जानकारी ठीक व सुधार भी किया जा सकता है यानि यदि इसमें कुछ बदलाव करने है, तो ये भी आसानी से हो जाता है.
  • प्रत्येक व्यक्ति को अद्वितीय आईडी नंबर दिया जायेगा और जन्संख्याकीय और बायोमेट्रिक जानकारी एकत्रित की जाएगी.

आधार कार्ड के लाभ (Aadhar card benefits)

हमारे पास आधार कार्ड होने से कोई सारे सरकारी या गैर सरकारी कामों में बहुत मदद मिलती है

  • आधार कार्ड के जरिये किसी भी बैंक मे खाता खोला जा सकता हैं, इसके साथ ही सरकारी एवम गैर सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड मान्य हैं.
  • आधार कार्ड के जरिये नागरिक के सत्यापन की विधी आसानी से हो जाने के कारण कई तरह के काम जल्दी हो जायेंगे जैसे पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया मे देरी नहीं होगी.
  • आधार कार्ड गरीब और वंचित निवासियों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली जैसी सेवाओं तक पहुँचाने और उन्हें आसानी से सरकार और निजी क्षेत्र द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने में सक्षम होगा.
  • नागरिको का सम्पूर्ण डेटा एक जगह होने से देश में कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी.

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? (Aadhaar Card main photo kaise change kare)

अपनी आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए, कोई व्यक्ति पास के आधार नामांकन केंद्र पर जा सकता है। आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें...

  • इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) में Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कना होगा।
  • निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाएं या आधार सेवा केंद्र डाउनलोड करें
  • डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को पूरी सावधानी से भरें।
  • भरे हुए फॉर्म को एग्जीक्यूटिव को जमा करें और अपना बायोमेट्रिक विवरण दें।
  • एग्जीक्यूटिव के फॉर्म लेने के बाद एग्जीक्यूटिव आपकी लाइव फोटो खींचेगा।
  • डिटेल अपडेट करने के लिए 25 रुपये+GST का शुल्क देना होगा
  • आधार डिटेल्स को अपडेट करने के लिए एग्जीक्यूटिव द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, आपको एक URN युक्त एक पावती पर्ची मिलेगी।
  • अपडेट स्टेस्ट को ट्रैक करने के लिए Update Request Number (URN) का उपयोग किया जा सकता है

قد تُعجبك هذه المشاركات

تعليقان (2)

  1. Best blog on the internet to learn something new things
    https://hindimeguru.com/aadhar-card-photo-change-online/
  2. Thank you for your beautiful comment