Join the Spin Crush APK for real cash, enjoy up to ₹100 signup bonus. Download

Reliance Jio दे रहा है पैसा कमाने का शानदार मौका, Jio POS Lite एप से करें अप्लाई

4 min read

क्या आप ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका ढूंढ रही हो? क्या आप घर बैठें अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाने चाहती है? अगर आपका जवाब हां है! तो Reliance Jio आपके लिए इन दिनों पैसे कमाने का कई अच्छा मौका लेकर आई है। जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बिस्तार से बताऊंगा।

Jio POS Lite

रिलायंस जियो सबके लिए Jio POS Lite सुविधा लेकर आई है। Jio POS Lite apps के साथ कोई भी व्यक्ति जिन्हे मोबाइल फोन चालानों आतें हैं वह पैसा कमा सकते हैं। इस सर्विस के जरिए पैसे कमाने का अच्छा मौका दे रहा है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि Jio POS Lite क्या है? इसमें कैसे काम कर सकते हैं और Jio POS Lite apps से पैसा कैसे कमाई?

Contents

Jio POS Lite क्या है?

Jio POS Lite जियो कंपनी का एक एंड्रॉयड ऐप है जिसके माध्यम से आप अपनी कमाई को शुरू कर सकते हैं। Jio POS Lite ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। Jio POS Lite एक कम्यूनिटी रिचार्ज ऐप है। जिसके जरिए आप अपना ही नहीं बल्कि दूसरो का भी रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए किसी का भी रिचार्ज करने पर आपको कमाने का मौका दिया जाएगा। मान लीजिए आप किसी का 100 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको कमीशन के तौर पर 4 रुपये मिलेंगे।

आइए जानते हैं— Jio POS Lite ऐप एक्टिवेट करने के लिए केसे एप्लाई किया जाता है।

Jio POS Lite रिचार्ज कमिशन

Jio POS Lite ऐप में आपको पैसे जोड़ने का ऑप्शन मिलता है, यदि आप अपने JIO POS Lite app में ₹1000 load लिए हैं, तो वहां पर आपको Total 1039.5 रुपया मिलेगा। मतलब 39.5 रुपए कमीशन है। इस हिसाब से अगर आप हार दिन ₹ 10,000 का रिचार्ज  Sale करोगे तो एक महीने में कुल ₹ 12000 तक रिचार्ज कमिशन कामा पाएंगे।

इसके अलावा सिम कार्ड Sale करने पर Reliance Jio आपको ₹ 200 तक एक सिम एक्टिवेशन का कमिशन देते हैं।

Jio POS Lite ऐप से पैसा कैसे कमाएं ?

जिओ पोस प्लस एप की मदद से आप तीन तरह से कमाई कर सकती है।

  1. रिचार्ज पार्टनर
  2. एक्टिवेशन पार्टनर
  3. एक्टिवेशन एंड डिवाइस पार्टनर

रिचार्ज पार्टनर

यदि आप Jio POS Lite app में सिर्फ रिचार्ज पार्टनर के रूप में ज्वाइन करती हो तो आप अपने ग्राहक या दोस्तों को मोबाइल रीचार्ज का सुविधा प्रदान कर पाओगे। रिचार्ज पार्टनर बनने के लिए सिर्फ ईमेल आईडी मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

एक्टिवेशन पार्टनर

Reliance Jio में एक्टिवेशन पार्टनर के लिए अप्लाई करती हो तो आप अपने ग्राहक या दोस्तों को मोबाइल नंबर पे रिचार्ज देने के साथ-साथ उनके लिए नया जिओ सिम एक्टिवेट कर पाएंगे। Jio POS Lite एक्टिवेशन पार्टनर बनने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के नंबर के साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

एक्टिवेशन एंड डिवाइस पार्टनर

यदि आप Jio POS Lite एप में एक्टिवेशन एंड डिवाइस पार्टनर बननै के लिए इच्छुक है तो Reliance Jio आपको Jio Device Solution के साथ रिचार्ज और सिम एक्टिवेशन करके ज्यादा कामाने का मौका देती है। एक्टिवेशन पार्टनर बनने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता की जरूरत पड़ेगी।

Jio POS Lite ऐप में रजिस्टर कैसे करें ?

Jio POS Lite ऐप में एप्लाई या रजिस्टर कैसे करें  और रिचार्ज केसे करे? जानकारी के लिए नीचे बताया गई स्टेप को ध्यान पूर्वक फ़ोल करें:

  1. सबसे पहले आपको Jio POS Lite एंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. इसके बाद Jio POS Lite app चालू किजिए। Welcome Screen पर Login और Create a account का बिकलप में से Create a account पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, अब आपको अपनी ईमेल आईडी और  मोबाइल नंबर को डालकर Choose your Partner type विकल्प में से एक को चुनें और Continue button पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कुछ सेकेंड के अंदर एक नया पेज खुलेगा और आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आइएगा।
  4. फिर SMS में प्राप्त OTP को डालकर Submit पर क्लिक करें। कभी कभी सिस्टम अपने आप OTP को मान्य कर लेते हैं।
  5. इसके बाद अपने आप आपकी डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
  6. इसके बाद Choose your work location ऑप्शन पर क्लिक करें लोकेशन सही पर क्लिक करें।
  7. फिर नियम और शर्तो को मंजूर करें continue पर क्लिक करें।
  8. फिर आपको आपका एक 4 अंक वाले mPIN बनाना होगा। अपनी पसंद का पिन बनाने के लिए आपको सेटअप पर क्लिक करना होगा।

Jio POS Lite ऐप से रिचार्ज कैसे करे?

  1. Jio POS Lite पर रिचार्ज करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर से “Recharge” क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद ग्राहक का Jio Number डालकर Proceed पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद, जितने Amount का रिचार्ज प्लान खरीदना चाहते हैं लिस्ट में से उछ रिचार्ज प्लान को  सिलैक्शन करना है।
  4. फिर आपको चार अंक वाले mPIN डालकर Proceed करना होगा।
  5. इसके बाद ट्रांजेक्शन आईडी के साथ स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।
  6. आखिर में Done पर क्लिक करना होगा। 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में “Jio POS Lite ऐप से रिचार्ज कैसे करें ?” बारी में जो बताया गया है उससे आप खुश है। अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

अगर आपको लगता है हमने जो बात बताया है उससे दूसरों का भी मदद मिलेगी तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर कीजिए।

You may like these posts

Post a Comment