आजकल हर कोई क्रिप्टो करेंसी के बारे में थोड़ी बहोत जानकारी रखते है, और जो लोगों को इस क्रिप्टो करेंसी के बारे मे कुछ Knowledge है, उन्हें binance के बारे में जानकारी जरूर होगी। अगर आप Cryptocurrency के फील्ड में नए है, और Binance क्या है, क्या Binance Lagel in India🇮🇳 और Binance पर एकाउंट कैसे बनाये आपको जानना है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
पीछले कुछ सालों से crypto currency को लेकर लोगो के बीच काफी उत्साह है। जहां हर कोई क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहता है। लेकिन यहां जो भी करेंसी होती है, वह virtual currency होती है, जिसे आप देख सकते है लेकिन छू नही।
अगर आपको crypto currency में पैसे लगाने है तो उसके लिए Binance Exchange apps की मदत लेनी पड़ेगी। तो दोस्तो चलिये जानते है Binance app क्या है? और बिनांस पर एकाउंट कैसे बनायेंगे?
Binance में एकाउंट कैसे बनाएं उसे जान ने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Binance क्या है?
What is Binance|Binance क्या है?
Binance दुनिया की सबसे बड़ी crypto exchange है, जो खुद के ब्लॉकचैन पर काम करती है। इसकी सुरुवात 2017 में Cayman Islands में हुई थी ओर इस के CEO है Changpeng Zhao । इस Binance एक्सचेंज की मदत से आप एक Cryptocurrency को दूसरे Cryptocurrency में trade कर अदला-बदली कर सकते है।
जैसे – अगर आपके पास एक USDT है, और आप Etherium coin में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको Binance पर USDT to ETH ट्रेड करके कॉइन को (Exchange) करना होगा। इसी तरह आप किसी भी कॉइन को binance exchange की मदत से trade कर बदल सकते है।
Binance एक्सचेंज आपको peer to peer (P2P) ट्रेंडिंग करने की सुविधा भी देती है। जहां आप किसी भी कॉइन को खरीद और बेच सकते है। अगर आपके 2 हजार का USDT है, और आप उसे INR रूप में अपने बैंक एकाउंट में लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको P2P trading की मदत लेनी होगी। लेकिन यह सभी काम करने के लिए आपको Binance एकाउंट की जरूरत होगी।
Binance legal in india hindi
हां, बिनेंस भारत में कानूनी है। Binance इंटरनेशनल लिमिटेड ने वित्तीय खुफिया इकाई - भारत (FIU-IND) के साथ पंजीकरण कराया है। PT. ASET DIGITAL BERKAT (टोकोक्रिप्टो के रूप में व्यापार) ने 6 सितंबर 2024 को Bappebti (सं. 001/BAPPEBTI/CP-AK/11/2019) से एक फिजिकल क्रिप्टो एसेट ट्रेडर (PFAK) लाइसेंस प्राप्त किया है।
Binance भारत में कानूनी रूप से काम कर सकता है । बिनेंस को स्थानीय नियमों का पालन करना होगा, खास तौर पर एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
Binance पर एकाउंट कैसे बनाये
तो चलिए जानते है Binance me account kaise banaye —
Binance पर एकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक email id या mobile number होना जरूरी है। यदि आपके पास यह दोनो चीज़ उपलब्ध है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको गूगल पर Binance सर्च करके इसकी official वेबसाइट ओपन कर लेने है, और अगर आपकी पास मोबाइल फोन है तो Google Play Store Binance App डाउनलोड करके ओपन करने के बाद Register का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको यहां email id नंबर और password डालकर create account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके Email id पर एक veryfication code जाएगा, जिसे आप यहां डालकर verify कर लेना है।
इतना करने के बाद आपका बायनेन्स एकाउंट बन जाएगा, अब यहां आप आसानी Aadhaar card से KYC Complete करने के बाद Bitcoin, BNB, USDT, Solana या किसी भी Crypto Currency का ट्रेड कर सकते है।
नीषकस
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, इस लिख में आपको binance kya hai और बायनेन्स पर एकाउंट कैसे बनाये ? बारे में जानकारी प्राप्त हुई, अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।