Join the Spin Crush APK for real cash, enjoy up to ₹100 signup bonus. Download

Google Pay QR Code Scanner कैसे Order करें?

6 min read

Google pay QR Code: अगर आपका भी एक दुकान है चाहे कोई भी शॉप हो राशन का, मोबाइल शॉप, वेजिटेबल शॉप या कोई सर्विस शॉप और आप अपने शॉप पर Google Pay का QR कोड लगा कर ग्राहक से पैसे अपने बैंक में डायरेक्ट रिसीव करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Google Pay for business app का जरुरत होगा। Google Pay QR code Scanner कैसे आर्डर करें उसे जानने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

जैसा की आप सभी जानते है गूगल पे, फोन पे, PayTM यह सभी ऐप हमै UPI के जरिए पैसा भेजने या प्राप्त करने से लेकर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज और भी बहुत सारे सर्विस प्रदान करते है। जिसका इस्तेमाल करके हमलोग एक दूसरे को कभी भी कहीं पैसे भेज सकते है।

विषयसूची

भारत अब धीरे धीरे से डिजिटल होता जा रहा है और रही बात ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल पेमेंट की तो भारत देश इस मामले में लीड करता है और आज कल छोटे से छोटे दुकानों में हमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिल जाती है यह सभी UPI के बदौलत संभव हुआ है।

Google Pay QR Code

आपको जानकर खुशी होगी यह UPI द्वारा पैसे लेन देन करने की प्रक्रिया भारत में अभी तक पूरी तरह से फ़्री है कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता और किसी को भी बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, UPI आईडी और सिर्फ QR कोड के जरिए पैसे भेज सकते है।

इन सभी विकल्प में QR कोड से पैसे का भुगतान करना सबसे आसान और ज्यादा सेफ है ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर को पेमेंट करने के लिए जब बैंक डिटेल, upi आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है तो यह डिटेल गलत भी हो सकती है।

और एक गलती के वजह से भुगतान किए जाने वाले पैसे दूसरे अन्य किसी के अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है इसलिए पेमेंट का भुगतान करने के लिए QR कोड बिल्कुल सेफ है कोई भी QR कोड स्कैन करके आपके सही बैंक अकाउंट में पैसे भुगतान कर सकता है आपको अलग से कोई भी डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Google Pay Merchant account बनाना गूगल पे के नॉर्मल अकाउंट बनाने से थोड़ा अलग है और इसके लिए आपको अलग से Google Pay for Business नाम के एप्लिकेशन को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा।

आप चाहे तो गूगल पे के नॉर्मल अकाउंट से QR कोड निकाल कर भी ग्राहक से पेमेंट बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है लेकिन शॉप में हमें दिन भर ग्राहकों द्वारा पेमेंट प्राप्त होते रहते है जो कि गूगल पे के नॉर्मल अकाउंट में संभव नहीं है और इससे ना ग्राहक को फायदा होगा ना दुकानदार को।

जबकि Google Pay Merchant account में कुछ ज्यादा लिमिट्स और ऑफर मिलते है इस कारण किसी भी शॉप के लिए Google Pay Business Account ज्यादा बेहतर ऑप्शन है तो चलिए जानते है Google Pay Business Account kaise banaye और Google Pay QR code Scanner kaise Order kare.

Google Pay for बिज़नेस अकाउंट में क्या आवशयक है

गूगल पेपर बिजनेस में अकाउंट बनाने के लिए निचे उल्लेख चीजों का होना जरूरी—

  • एक मोबाइल नंबर (जो की बैंक अकाउंट से लिंक है)।
  • पैन कार्ड।
  • शॉप दुकान का एड्रेस पता और नाम।
  • मोबाइल नंम्बर में SMS बैलेंस होना चाहिए।
  • ई - मेल ID 

Google Pay for business अकाउंट कैसे बनाए

Google Pay merchant account दुकानदार के लिए एक बेहतर ऑप्शन होता है ग्राहक से पेमेंट पाने के लिए। गूगल पे के नॉर्मल अकाउंट इस्तेमाल से आप पैसे रिसीव कर सकते है लेकिन वह लिमिटेड होता है। आइए जानते हैं गूगल प्ले फॉर बिजनेस में अकाउंट कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Google Pay for Business App सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
  2. Google Pay for Business अपेन करके अकाउंट बनाने लिए  e-mail आईडी की जरुरत होती है इसमें अब ईमेल आईडी लिंक करके Continue पर क्लिक करना है।
  3. आपके सामने Set up or join business का पेज खुलेगा यहाँ Set up a business as owner ऑप्शन को सेलेक्ट करें और कुछ बिज़नेस डिटेल भर्ती करे जैसे– बिज़नेस ओनर का नाम, दुकान का नाम, टाइप ऑफ़ बिज़नेस यह सभी जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
  4. एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको बिज़नेस का केटेगरी सेलेक्ट करना होगा जैसे– कोई दुकान है तो किस टाइप का दुकान है ग्रोसरी, कपडे या ऑटोमोबाइल्स, फ़ूड रेस्टोरेंट का इनमे से आपका दूकान जिस केटेगरई में आता है उस ऑप्शन सेलेक्ट करे। 
  5. इतना प्रोसेसस हो जाने के बाद अपना बिज़नेस लोकेशन बताना होगा जैसे एरिया का पिन कोड, सिटी, एड्रेस, और गूगल मैप में अपने शॉप दुकान का लोकेशन सेट करके Continue करें। 
  6. अब अपना बिज़नेस मोबाइल नंबर दर्ज करें एक OTP आएगा उसे भी दर्ज करें और पैन कार्ड का फोटो अपलोड करें और पैन कार्ड नंबर दर्ज करके Continue करें। 
  7. अब बैंक अकाउंट का नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करके Continue करना होगा। 
  8. अगर आप अपने दुकान का डीटेल गूगल मैप में दिखाना चाहते है तो Continue पर क्लिक करे और आपके द्वारा भरे गए एड्रेस को दुबारा चेक करके साबमिट कर दिजिए।

अब 15 से 20 मिनट में आपका Google Pay Business Account वेरीफाई होकर चालू हो जायेगा तो यह प्रोसेस दोहराकर आप भी गूगल पे का मर्चेंट या बिज़नेस अकाउंट खुलवा सकते है।  

फ़्री में Google Pay QR Scanner Kaise Order करै 

जैसे कि आपने पहले ही Google Pay बिज़नेस अकाउंट बना लिया है तो अब आसानी से Google Pay QR code Scanner आर्डर कर सकते है।

जान लिजिए— आपको सिर्फ Google Pay for Business ऐप में ही अकाउंट बनाने पर QR Code Scanner आर्डर करने का मौका मिलता है तो चलिए जानते है Google Pay QR code Scanner kaise Order करें।

  1. सबसे पहले आप Google Pay for Business अपेन कीजिए
  2. अगर आपका गूगल Pay बिज़नेस अकाउंट वेरीफाई हो गया है तो Google Pay for Business ऐप के निचे की तरफ Your free printed QR code will dispatch to का ऑप्शन मिलेगा और निचे लिखा होगा Confirm.
  3. इस Confirm ऑप्शन पर क्लिक करें थोड़ा देर प्रोसेस होने के बाद आपको Continue पर क्लिक करते ही काम सफल।  Your Done!

आपने गूगल पे बिज़नेस अकाउंट में जो दुकान का एड्रेस दिया होगा उसे पते पर 10 से 15 दिनों में QR कोड Google Pay sticker kit डिलीवर कर दिया जायेगा।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है मेरा यह लेख पढ़ कर आपने भी Google Pay QR code Scanner Kaise Order करै और Google Pay Business Account Kaise Banaye जान गई।

अगर आपको QR कोड मांगने या गूगल पे बिज़नेस अकॉउंटर बनाने में कोई दिक्कत आता है तो निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दिया जायेगा। मेरा यह लेख आपके लिए हेल्पफुल रहा तो आगे अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ भी साझा करे। धन्यवाद!

You may like these posts

Post a Comment