Join the Spin Crush APK for real cash, enjoy up to ₹100 signup bonus. Download

Rapipay Agent Registration कैसे करे? Rapipay Micro ATM Commission

7 min read

क्या आप अपनी दुकान में Micro ATM लगवान चाहती है? अगर आपका जवाब हां है तो इस आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे RapiPay agent Retailer Registration कैसे करे? Rapipay Micro ATM केसे प्राप्त होता है, इसमे क्या क्या Services है और Micro ATM में कितना Commission देता है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।

Rapipay Micro ATM

आपको मैं बताना चाहूंगा Rapipay भारत का एक बहुत ही विश्वसनीय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मान्यता प्राप्त कंपनी है। यह कम दिनों में बहुत ही तेजी से ग्रोथ करने वाला कंपनियों में से एक है । इसकी सर्विस दूसरे कंपनी के मुकाबले बहुत ही तेज और सुरक्षित है । Rapipay Portal पर बहुत से सर्विस है इसमें मुख्य रूप से Micro ATM, AEPS, मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, Bike Insurance, और बिल पेमेंट इत्यादि हैं ।

Contents

Rapipay क्या है ? 

Rapipay एक Private Finence कंपनी है। जिसका सम्पूर्ण नाम Rapipay fintech private limited है। यह कंपनी 2009 से काम कर रही है और यह कम्पनी का हेड ऑफिस नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। 2017 में मोबाइल वॉलेट का RBI की तरफ से लाइसेंस मिला तब से ये Fintech फील्ड काम करना स्टार्ट कर दिया है। रापीपे पोर्टल पर डिजिटल पेमेंट का काम होता है जैसे कि यह AEPS, Micro ATM, Mobile रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, मनी ट्रांसफर जैसे सर्विसेस आपको प्रदान करती है। इसमे Distributor और Retailer होते है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते और सारी सुविधा पहुंचा सकें इसके लिए एक आकर्षक कमीशन भी हर सर्विस के लिए देता है।

  • रैपीपे के पास RBI का लाइसेंस है
  • अब तक रैपीपे के पास 2 लाख से अधिक एजेंट्स हैं
  • महीने में 1000 करोड़ से ज्यादा ट्रांसक्शन्स होती हैं
  • रैपीपे , कैपिटल इंडिया ग्रुप का पार्ट है, जो की एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है

Rapipay Micro ATM क्या है- What is Micro ATM?

Rapipay Micro ATM एक हैंडहेल्ड डिवाइस है जिसके माध्यम से मर्चेंट/रिटेलर या कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक दूकान है वह अपने ग्राहकों के बैंक अकाउंट से Cash Withdraw का सुविधा प्रदान कर सकते है। यह Rapipay Micro ATM डिवाइस आकार में मोबाइल फ़ोन से भी छोटा है और इस डिवाइस में इनबिल्ट बैटरी होती है जिसे आप कहि भी आसानी से लेकर जा सकता है। डिवाइस के इनबिल्ट बैटरी  को आप चार्ज कर सकते हो।

RapiPay Micro ATM को संचालित करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती। एटीएम डिवाइस का उपयोग करने के लिए मोबाइल फ़ोन के ब्लूटूथ का उपयोग करना होता है।

Rapipay Micro ATM Price

RapiPay Micro ATM Device डायरेक्ट कंपनी से खरीदते हो तो उसका Price ₹3050 पड़ेगा। लेकिन अगर आप RapiPay Micro ATM Device किसी Distributor से खरीदते हो तो उसका दाम बहुत कम पड़ेगा। अगर आप अपने ग्राहक को Cash Withdraw की सुविधा देने के लिए इच्छुक हो और कम कीमत में Rapipay  माइक्रो एटीएम (Micro ATM) खरीदना चाहते हो तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कीजिए— +91 8638807655

Rapipay की सर्विसेज क्या है?

आप  Rapipay Retailer बनने के बाद अपने ग्राहकों को निम्न लिखित  सुविधा प्रदान कर सकती है—

  • डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर
  • आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)
  • बैलेंस इंक्वायरी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • माइक्रो एटीएम (Micro ATM)
  • Bill पेमेंट
  • MPos

Rapipay एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

Rapipay रिटेलर रजिस्ट्रेशन के लिए या Rapipay Distributer registration के लिए आपके पास जो दस्तावेज चाहिए वह कुछ इस प्रकार है—

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. बैंक पासबुक की (पंजीयन के समय अनिवार्य नहीं)
  4. दुकान के सामने खड़े होकर फोटो
  5. ओरिजिनल आधार कार्ड एवं पेन कार्ड को हाथ में लिए एक साफ़ फोटो (जिसमे आधार एवं पेन कार्ड की इमेज सही से नजर आ रही हो) आदि साथ होना जरुरी है

ये सब डोक्युमेन्ट्स Rapipay रिटेलर रजिस्ट्रेशन के लिए या Rapipay Distributer registration के लिए आपको अपलोड करना होंगे।

Rapipay Retailer Self Registration 2022

  • सबसे पहले रैपिपे की वेबसाइट पर जाएं जो कि https://www.rapipay.com है
  • अब आप स्क्रीन पर होमपेज देख सकते हैं
  • थोड़ा स्क्रॉल करें और आपको वहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा
  • अब नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर दर्ज करके फॉर्म को पूरी तरह से भरें
  • फिर अपना शहर और पिनकोड दर्ज करें
  • उसके बाद उस सेवा का चयन करें जिसके लिए आप रैपिपे का उपयोग करना चाहते हैं
  • आपको MATM, AEPS, DMT और रिचार्ज में से चयन करना होगा
  • एक बार फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

Rapipay में Retailer केसे बनें?

Rapipay का एजेंट बनने के लिए नीचे दिए गए गाइड को फॉलो करें और जो भी विवरण पूछा जाए उसे भरकर अपना केवाईसी Submit करें—

  1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें URL: https://agent.rapipay.com/#/dashboard/login
  2. अब आपको “New RapiPay Agent बटन पर क्लिक करके, “Sign Up now” पर करना होगा।
  3. अब आपको मांगी जानें वाले all fields में valid data के साथ भरना होगा।
  4. अगर आप के पास  Referral code है तो उसे डाले या फिर इस – 22087DF8 को डालकर आगे बढ़े।
  5. आपका मोबाइल नंबर पर एक  OTP received होगा उसे डालकर Verify करें।
  6. अभी आप अपने personal details जैसे— नाम, पता, जन्म तिथि, KYC document आदि भरकर submit कर दिजिए।

कुछ हि टाइम के अन्दर आपके Retailer ID बन जाएगा। जब Rapipay Retailer ID बन जाएगा आप Rapipay एजेंट Portal login करके Micro ATM Order कर पाएंगे। अगर आप RapiPay Agent बनने के लिए तैयार हो और Rapipay माइक्रो एटीएम (Micro ATM) खरीदना चाहते हो तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कीजिए— +91 8638807655

RapiPay Micro ATM Commission

Rapipay ने नया Micro ATM डिवाइस लॉन्च किया है जिसमें बहुत ही आकर्षक कमीशन अपने रिटेलर, को दे रहा है। नया अपडेटेड Rapipay Micro ATM कमिशन की जानकारी नीचे दिया गया जिसे आप लोग देख सकते हैं।

Withdrawn Amount (Rs) Retailer Commission Distributor Commission
300-499 0.25 0.00
500-999 1.00 0.20
1000-1499 1.00 0.70
1500-1999 3.00 0.90
2000-2999 5.00 1.00
3000-4999 6.50 1.00
5000-6999 6.50 1.00
7000-8999 8.25 1.00
9000-10000 9.00 1.50

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में “RapiPay Free Retailer Registration कैसे करे? Rapipay Micro ATM केसे प्राप्त होता है और में कितना कमिशन मिलती है” के बारी में पूरी जानकारी मिल गई। अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है Rapipay Retailer ID Create करने में या Micro ATM  लेने में तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

अगर आपको लगता है हमने जो बात बताया है उससे दूसरों का भी फायदा होगा तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर कीजिए।

You may like these posts

  • क्या आप अपनी दुकान में Micro ATM लगवान चाहती है? अगर आपका जवाब हां है तो इस आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे RapiPay agent Retailer Registration कैसे करे? Rapipay Micr…

1 comment