Join the Spin Crush APK for real cash, enjoy up to ₹100 signup bonus. Download

SBI में Zero बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? सिर्फ 5 मिनट में SBI में जीरो बैलेंस खाता खोले ऑनलाइन

4 min read

SBI Zero Balance Bank Account - SBI में Zero बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? सिर्फ 5 मिनट में SBI में जीरो बैलेंस  खाता खोले ऑनलाइन: अगर आप पास अभी भी एक बेंक अकाउंट नहीं है और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना खाता खोलना चाहते हैं और बैंक में लम्बी लाइन लगने से बचना चाहते हो, तो यहां हम आपको भारतीय स्टेट बैंक में Online Zero Balance Account केसे खूले की जानकारी देने वाले हैं।

SBI Online Zero Balance Account


आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल पाएंगे।

Table of Contents

जैसे कि आप जानते हैं State Bank Of India भारत देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक में सभी लोगों का खाता होना चाहिए, अगर आपने अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता नहीं खुलाया है, तो यहां पर दी गई जानकारी से आप घर बैठें-बैठें अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन State Bank of India में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक लम्बी लाइन या बेंक के चक्कर काटने जरूरत नहीं पड़ेगी।

जरूरी दस्तावेजों (Required Document For Opening Online Savings Account)

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में Zero Balance Account Open करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिन्हें आप ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास रखना आवश्यक है । नीचे आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है:—

  • PAN Card और आधार कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ी है
  • आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए 
  • खाता खोलने के लिए उपयोग की जाने वाली डिवाइस के ब्राउज़र स्थान को सक्षम करें। (सेटिंग> खोज सेटिंग में स्थान टाइप करें> साइट सेटिंग> स्थान> अनुमति दें) और संकेत दिए जाने पर अनुमति दें।
  • आप एक भारतीय निवासी एवं आपका आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होना चाहिए।
  • यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जिनका बैंक में खाता नहीं है।

Sbi Zero Balance Account Opening Online

भारतीय स्टेट बैंक ने खाता खोलने के लिए बैंक में लाइन लगने और बैंकों के चक्कर काटने से होने वाली परेशानी को दूर कर दिया है, अब SBI ने भी बाकी बेंक की तरह लोगों को ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा दी है। आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की Official YONO APP से घर बैठे बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। यहां हम आपको SBI YONO APP ZERO BALANCE ACCOUNT OPENING ONLINE की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

SBI में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? (How To Open SBI Insta Plus Savings Account?)

  1. SBI Online Account Open के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SBI Official YONO APP एप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें।
  3. ऐप खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको एग्जैक्टिंग “Exacting SBI Customer” और “New To SBI” के ऑप्शन दिखेंगे।
  4. नया खाता खोलने के लिए New To SBI पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Open Saving Account पर क्लिक करें‌।
  6. आगे आपको सेविंग सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे जो है:- Without Branch Visit Or With Branch Visit।
  7. आप SBI Online Account Open कर रहे हो तो Without Branch Visit पर क्लिक करें।
  8. इसके बाद Start A New Application पर क्लिक करे।
  9. आगे अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  10. डाले गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें।
  11. इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रैशन पासवर्ड बनाना होगा, इन पासवर्ड को आपको याद रखना होगा।
  12. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म/एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से, ध्यान से भरते जाना है।
  13. अंत में एक बार फिर आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जिसे वेरीफाई करें।
  14. इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको एक टोकन नंबर दिखाई देगा, जिसे सेव करके रखें‌।
  15. इसके बाद Video Call E Kyc की जानकारी दिखाई देखी‌
  16. Video KYC के लिए आपको डेट और टाइम का चयन करना है. और शेड्यूल वीडियो केवाईसी पर क्लिक करना है.
  17. डाली गई डेट और समय पर आपको Video KYC कंप्लीट करनी होगी।
  18. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वीडियो केवाईसी के दौरान अपने पास रखना होगा.
  19. वीडियो केवाईसी में आपकी सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका State Bank Of India में अकाउंट खोल दिया जाएगा।

इसके बाद आपको ईमेल और एसएमएस के द्वारा आपके अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल भेज दी जाएगी।

निष्कर्ष

अगर आपको लगता है हमने जो बात बताया है उससे दूसरों का भी प्रॉब्लम सॉल्व होगा तो इसे फेसबुक और व्हाट्सएप में जरूर शेयर कीजिए।

You may like these posts

Post a Comment