Google Pay ग्राहक के लिए HDFC, AXIS, PNB Bank समेत 8 बैंक ने शुरू किया नया सुविधा: गूगल पे यूजर्स के लिए एक नई तरह की सर्विस HDFC, AXIS, PNB Bank समेत 8 बैंक ने पेश कर रहा है। अब इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के जरिए भी UPI पेमेंट कर पाएंगे।
वर्तमान भारत के सबसे बड़ी और सुरक्षित UPI App गूगल पे ने इस सुविधा के लिए एनपीसीआई (NPCI) के साथ साझेदारी की है। इसके बाद यूजर्स अब गूगल पे के जरिए भी यूपीआई पेमेंट (UPI) कर पाएंगे।
Table of Contents
अभी भारत के प्राइवेट सेक्टर की बैंक में से एक्सिस बैंक,BOB, केनरा बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित 8 बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा शुरू कर दी है। Google pay पर रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक करने का प्रोसेस काफी सरल है। आइये जानते हैं कि Google Pay पर क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक्सिस बैंक,BOB, केनरा बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के RuPay क्रेडिट कार्ड हैं, तो तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड Google Pay ऐप से लिंक कर लें। य़हां जानें एक्टिवेशन का पूरा प्रोसेस
RuPay क्रेडिट कार्ड को Google Pay पर लिंक करने की प्रोसेस
- गूगल पे पर रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए पहले अपने गूगल पे ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाएं।
- फिर आपको रूपे क्रेडिट कार्ड पे विद यूपीआई के ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपका कार्ड जिस बैंक का है उस बैंक के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।
- अब आपको एक यूपीआई पिन को जनरेट करना होगा।
- इस तरह रूपे क्रेडिट कार्ड गूगल पे पर सेट हो जाएगा।
ऐसे में जब भी आपको Google Pay से किसी को भी UPI पेमेंट करना हो, तो आप गूगल पे में जाकर RuPay credit card के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
दुनियाभर की लेटेस्ट Technology news और reviews के साथ best recharge, Google Pay Offer, PhonePe QR Code, Paytm Offer, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।